Wednesday, 6 July 2016

उत्तराखण्ड संकट की घड़ियों से घिरा।

उत्तराखण्ड संकट की घड़ियों से घिरा



..पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से अलकनंदा व अन्य नदियाँ उफान पर ...


..
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद गुरुवार देर रात उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मेघ जमकर बरसे। पहाड़ी इलाकों में आफत की इस बारिश ने एक बार फिर 2013 में आई आपदा की याद दिला दी। नदियों में आई बाढ़ से कई घर बह गए और दो लोगों के भी बहने की खबर है। 

अलकनंदा ऊफान पर आ गई और 2013 की आपदा जैसा मंजर आंखों के सामने फिर से आ गया। नदी किनारे रहने वाले लोग खौफ में आकर अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्‍थान पर चले गए हैं।

चमोली जनपद के घाट विकास खंड में मंदाकिनी नदी में बाढ़ आने से पुराने बाजार में स्थित दो मकान बह गए। एक बच्चे और बुजर्ग के बहने की भी खबर है।

घाट विकास खंड में नदी के तेज बहाव के कारण कई भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं। वहीं बीएसएनल की संचार सेवा भी ठप हो गई है। प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

गोपेश्वर में गुरुवार रात्रि से हो रही बारिश से नदियां और गदेरे ऊफान पर आ गए हैं। नदियों से घाट और दशोली ब्लॉक के गांवों में काफी नुकसान होने की सूचना है।

जिले में कई जगह हाईवे बंद हो गए हो गए। चमोली के पास हाईवे पर सैकडों तीर्थ यात्रियों के फंसने की खबर है। वहीं सिरोली गांव में दो लोगों के लापता होने की खबर है।आज तड़के चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही, घाट ब्लाक में नंदाकिनी नदी में बाढ़ आने से 7 लोग लापता. 6 से अधिक आवासीय भवन और कई मवेसी बहे। अलकनंदा, सहायक नदियां उफान पर।

भारी बारिश से चमोली के घाट में मची तबाही....
चमोली जिले के घाट में भारी बारिश के चलते तबाही मच गई। दो लोगों के नंदाकिनी नदी में बहने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि घाट के पुराने बाजार में कई मकाने बह गई हैं. कई परिवारों ने अपने घर छोड़ दिए हैं. कडकट्टी, पुरानार बाजार, जाखणी, बैंंड में नुकसान की खबर आ रही है। कड़कपट्टी में कई लोग अभी भी घरों में फंसं हुए हैं। पुराने घाट बाजार में घर में सो रहे दादा-पोते के बहने की खबर मिल रही है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं कर्णप्रयाग में भी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा हैं.

No comments:

Post a Comment